सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अवसर और प्रयोग

किसी अवसर की मदद से प्रयोग चलाना

अगर आपको "अवसर" पेज पर, प्रयोग में इस्तेमाल किया जा सकने वाला अवसर मिलता है, तो सुझाए गए वैरिएशन के लिए प्रयोग चलाने का विकल्प चुना जा सकता है. प्रयोग चलाकर, मूल सेटिंग की तुलना वैरिएशन से की जा सकती है. इससे, यह पता लगाया जा सकता है कि उनमें से किसकी परफ़ॉर्मेंस बेहतर है.

किसी अवसर की मदद से प्रयोग चलाने का तरीका

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. ऑप्टिमाइज़ेशन उसके बादअवसर पर क्लिक करें.
  3. 'अवसर' पेज में, प्रयोग चलाएं पर क्लिक करें.

    ऐसा करने से, "प्रयोग" पेज पर एक नया प्रयोग बन जाता है.

  4. अपने प्रयोग को कोई नाम दें.
  5. अवसर के टाइप के आधार पर, या तो
    • वैरिएशन की सुझाई गई सेटिंग की समीक्षा करे.

      या

    • वैरिएशन के लिए अपनी पसंद की सेटिंग चुनें.
  6. मैन्युअल तौर पर प्रयोग का विजेता चुनने के लिए, अपने-आप विजेता चुन लिया जाए? विकल्प को बंद करें.
  7. बनाएं पर क्लिक करें.

    प्रयोग के 'चलने' की स्थिति में जाने पर, हम डेटा इकट्ठा करना शुरू करते हैं.

ध्यान दें: प्रयोग के शुरुआती नतीजों को देखने के लिए, हो सकता है कि आपको कुछ दिन इंतज़ार करना पड़े.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1395461764998040031
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false