सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अवसर और प्रयोग

प्रयोग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें  सभी को छोटा करें
प्रयोग क्या करते हैं?
प्रयोग के जरिए आप विज्ञापन की अलग-अलग सेटिंग के परफ़ॉर्मेंस की तुलना कर सकते हैं. उनसे आप विज्ञापनों की दो अलग-अलग सेटिंग के बीच अपनी साइट के ट्रैफ़िक को अलग-अलग कर सकते हैं और उन सेटिंग के परफ़ॉर्मेंस को एक-एक करके देख सकते हैं. प्रयोग की मदद से आप अपनी विज्ञापन सेटिंग को कॉन्फ़िगर करने के संबंध में सोच-समझकर फ़ैसला कर सकते हैं, जिससे आपका मुनाफ़ा बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
मैं प्रयोग में विज्ञापन की किस सेटिंग की तुलना कर सकता/सकती हूं?

प्रयोग में, नीचे दी गई विज्ञापन की सेटिंग उपलब्ध हैं:

  • अपने-आप चलने वाले विज्ञापन: आप अपनी साइट पर अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों की अलग-अलग सेटिंग की तुलना कर सकते हैं
  • ब्लॉक करने के कंट्रोल: प्रयोग में, नीचे दी गई विज्ञापन ब्लॉक करने की सेटिंग उपलब्ध हैं:
    • सामान्य विज्ञापन श्रेणियां (पहले लेवल की उप श्रेणियों के साथ)
    • संवेदनशील विज्ञापन श्रेणियां
    • विज्ञापन दिखाने से ऑप्ट आउट करना
  • सर्च स्टाइल: आपके कस्टम सर्च विज्ञापनों के लिए, अलग-अलग सर्च स्टाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
किसी एक्सपेरिमेंट को कैसे चलाया जा सकता है?

प्रयोग बनाने के दो तरीके हैं. आप इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं:

क्या मुझे अपना विज्ञापन कोड बदलना होगा?
नहीं. प्रयोग चलाने के लिए आपको अपने विज्ञापन कोड में कोई भी बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है.
मेरा प्रयोग कब तक खत्म होगा?
आप अपना प्रयोग कब खत्म करना चाहते हैं, इस बारे में तय कर सकते हैं. हालांकि, हमारा सुझाव है कि जब तक आपके प्रयोग पर 'नतीजा तैयार है' का निशान नहीं लगाया जाता, तब तक आप विजेता के तौर पर सेटिंग नहीं चुनें. आप जिस प्रयोग को चला रहे हैं उसके ट्रैफ़िक वॉल्यूम के आधार पर, उसे (प्रयोग) पूरा होने में कुछ दिन या फिर एक से दो महीने भी लग सकते हैं.
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा प्रयोग पूरा हो गया है या नहीं?
जब ज़रूरी डेटा इकट्ठा हो जाए तो समझ लीजिए कि आपका प्रयोग पूरा हो गया है और ऐसा होने पर हम आपको बताएंगे.
क्या मुझे किसी प्रयोग का विजेता चुनना है?
जब आप कोई प्रयोग बनाते हैं, तो आप अपना विजेता चुनने का अधिकार Google को दे सकते हैं. आपके प्रयोग के खत्म हो जाने के बाद Google अपने आप विजेता सेटिंग लागू करेगा. अगर आप यह विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं, तो आपको खुद ही प्रयोग का विजेता चुनना होगा.
मुझे कब विजेता चुनना चाहिए?
हमारा सुझाव है कि जब तक आपके प्रयोग पर 'नतीजा तैयार है' का निशान नहीं लगाया जाता, तब तक आप विजेता के तौर पर सेटिंग नहीं चुनें.
क्या मैं किसी प्रयोग को खत्म होने से पहले रोक सकता/सकती हूं?
हां. आप किसी भी समय प्रयोग के पेज में, मूल सेटिंग रखें पर क्लिक करके, किसी प्रयोग को खत्म कर सकते हैं. हम आपकी सेटिंग को वैसी ही कर देंगे जैसी वह एक्सपेरिमेंट के शुरू होने से पहले थी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13247348604796735679
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false