सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अवसर और प्रयोग

AdSense में प्रयोग चलाना

अपने खाते में "एक्सपेरिमेंट" पेज पर #एक्सपेरिमेंट बनाए, मॉनिटर किए, और उनके विजेता चुने जा सकते हैं.

इस लेख में, इनके बारे में बताया गया है: 

एक्सपेरिमेंट के बारे में जानकारी

एक्सपेरिमेंट चलाकर, अपनी किसी भी विज्ञापन सेटिंग की तुलना उस सेटिंग के अलग-अलग वर्शन से की जा सकती है. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि किस सेटिंग की परफ़ॉर्मेंस बेहतर है. प्रयोग आपकी साइट के ट्रैफ़िक को, आपकी मूल विज्ञापन सेटिंग और उसके अन्य वर्शन के बीच बांट देते हैं, ताकि साथ-साथ उसकी परफ़ॉर्मेंस भी मेज़र की जा सके.

एक्सपेरिमेंट की मदद से, अपने विज्ञापन की सेटिंग कॉन्फ़िगर करने के लिए सोच-समझकर फ़ैसला लिया जा सकता है. इससे, आपकी आय बढ़ सकती है.

"प्रयोग" पेज को देखने के लिए:

  • AdSense खाते में साइन इन करें. ऑप्टिमाइज़ेशन पर क्लिक करें. इसके बाद, एक्सपेरिमेंट पर क्लिक करें.

अपना प्रयोग बनाना

जब कोई प्रयोग बनाया जाता है, तो आप:

  • उस मूल विज्ञापन सेटिंग को चुनें जिसके साथ आपको प्रयोग के वर्शन की तुलना करनी है.
  • वह सेटिंग चुनें जिसे प्रयोग के वर्शन के लिए बदलना है.
  • प्रयोग के टाइप के आधार पर यह चुनें कि आपका प्रयोग खत्म होने के बाद, Google आपके लिए जीतने की सेटिंग अपने-आप लागू करे या नहीं.
    सलाह: अगर आपको कई सारे एक्सपेरिमेंट चलाने हैं, तो इस विकल्प को चुनने से समय की बचत हो सकती है.

इस तरह के प्रयोग बनाए जा सकते हैं:

अपने प्रयोग की निगरानी करना

"एक्सपेरिमेंट" पेज पर, अपने प्रयोग की खास जानकारी देखी जा सकती है. इसमें, आपको एक्सपेरिमेंट की मौजूदा स्थिति और प्रोग्रेस का पता चलता है. साथ ही, किसी ऐसे एक्सपेरिमेंट को हाइलाइट किया जाता है जिसकी स्थिति "नतीजा तैयार है" हो (यह स्थिति तब दिखती है जब, हम आपको विजेता चुनने की सलाह देते हैं).

स्थिति इसका क्या मतलब है
चालू आपका प्रयोग चल रहा है और डेटा इकट्ठा किया जा रहा है.
नतीजा तैयार है प्रयोग में काफ़ी डेटा इकट्ठा किया जा चुका है और अब इसके लिए विजेता चुना जा सकता है. किसी प्रयोग का विजेता चुनने का तरीका जानें.
खत्म हो गया

इसका मतलब इनमें से एक हो सकता है:

  • आपने अपने प्रयोग का विजेता चुन लिया है और आपका प्रयोग खत्म हो गया है.
  • Google ने आपके लिए आपके एक्सपेरिमेंट का विजेता चुन लिया है. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि आपने Google को अपने-आप विजेता चुनने की अनुमति देने का विकल्प चुना है या आपने ऑटो-ऑप्टिमाइज़ की सुविधा चालू की है.
  • आपने विजेता चुने बिना एक्सपेरिमेंट रोक दिया है. उदाहरण के लिए, आपने किसी अवसर के आधार पर कोई एक्सपेरिमेंट चलाया, लेकिन उसके पूरा होने से पहले ही सुझाए गए बदलावों को लागू करने का फ़ैसला कर लिया.

अपने प्रयोग का विजेता चुनना

अगर आपके प्रयोग में काफ़ी डेटा इकट्ठा हो जाए, तो अपने प्रयोग का विजेता चुना जा सकता है. हमारा सुझाव है कि जब तक आपके प्रयोग पर "नतीजा तैयार है" का निशान नहीं लग जाता, तब तक किसी सेटिंग को विजेता के तौर पर न चुनें.

  • अगर विजेता के तौर पर मूल को चुना जाता है, तो आपकी मूल सेटिंग बरकरार रहती है.
  • अगर विजेता के रूप में वर्शन को चुना जाता है, तो हम आपके खाते में वर्शन की सेटिंग को लागू कर देते हैं.

दोनों ही मामलों में, हम आपके ट्रैफ़िक को बांटना बंद कर देते हैं. इससे आपका प्रयोग खत्म हो जाता है.

ज़रूरी जानकारी:
  • अगर आपने Google को अपने प्रयोग का विजेता चुनने की अनुमति दी है, तो आपके लिए सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाली सेटिंग अपने-आप लागू हो जाएंगी. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एक्सपेरिमेंट के नतीजों को समझना पेज पर जाएं.
  • अगर आपका प्रयोग, तय की गई समयसीमा तक ज़रूरी डेटा इकट्ठा नहीं करता है, तो यह अपने-आप रुक जाएगा. सर्च स्टाइल प्रयोगों के लिए यह समयसीमा 21 दिन या बाकी सभी टाइप के प्रयोगों के लिए यह 90 दिन है, बशर्ते आपने इससे कम दिनों की समयसीमा तय न की हो. अगर आपने Google को विजेता चुनने की अनुमति दी है, तो हम आपकी सेटिंग को वैसी ही कर देंगे जैसी वह प्रयोग के शुरू होने से पहले थी. इसके अलावा, आपके पास प्रयोग का विजेता चुनने के लिए, 30 दिन और होंगे. सर्च स्टाइल वाले प्रयोगों के मामले में तब तक का समय होता है, जब तक कि स्टाइल में बदलाव नहीं किया जाता या इन दोनों में जो भी पहले हो.
  • अगर कोई ऑटो-ऑप्टिमाइज़ प्रयोग पक्के तौर पर यह तय नहीं कर सकता कि किसी सेटिंग में किए गए बदलाव से, प्रयोग की समयसीमा के अंदर परफ़ॉर्मेंस में सुधार होगा या नहीं, तो हम आपकी मूल सेटिंग बनाए रखेंगे.

अगर आपको एक्सपेरिमेंट के बारे में और सवाल पूछने हैं, तो एक्सपेरिमेंट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल पेज देखें.

अपने एक्सपेरिमेंट के नतीजों को समझना

प्रयोग, अन्य वर्शन की वजह से आय में हुए बदलाव के आंकड़ों का इस्तेमाल कर, अन्य वर्शन की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करते हैं. किसी एक्सपेरिमेंट के नतीजों वाले कार्ड में, आपको ये मेट्रिक दिखेंगी:

Example of metrics in an experiment's results card with steps
  1. महीने की अनुमानित आय बढ़कर 100% ट्रैफ़िक के बराबर हो गई है.
    ध्यान दें: यह मेट्रिक सिर्फ़ एक अनुमान है. इसलिए, ऐसा ज़रूरी नहीं है कि इसमें वही रकम दिखे जो आखिर में आपको मिलने वाली है.
  2. उस ट्रैफ़िक से मिलने वाली आय जिसकी जांच मूल सेटिंग और उसके अन्य वर्शन से की गई है.
  3. आय में बढ़ोतरी का प्रतिशत.
  4. अगर आपका एक्सपेरिमेंट दिखाता है कि किसी एक सेटिंग की परफ़ॉर्मेंस के दूसरे से बेहतर रहने की संभावना ज़्यादा है या दोनों सेटिंग की परफ़ॉर्मेंस में बहुत थोड़ा ही अंतर है, तो इन दोनों ही स्थितियों में आपको जिस सेटिंग का सुझाव दिया जाएगा वह दूसरी सेटिंग से बेहतर होगी. उदाहरण के लिए, "इस बात की संभावना 80% है कि अन्य वर्शन की परफ़ॉर्मेंस मूल से बेहतर होगी". ध्यान रखें कि अगर अपना प्रयोग पहले ही रोक दिया जाता है, तो हो सकता है कि इसका स्कोर सटीक न हो.
ध्यान रखें: पुराने एक्सपेरिमेंट में अलग मेट्रिक दिख सकती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1747078742161693249
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false