Android के बदले गए (रूट किए हुए) वर्शन इस्तेमाल करने पर सुरक्षा से जुड़े जोखिम

Google पूरी दुनिया में Android ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले लोगों को डिवाइस सुरक्षा मुहैया कराता है. अगर आप अपने डिवाइस पर Android का बदला हुआ (रूट किया हुआ) वर्शन इंस्टॉल करते हैं, तो उसपर Google से मिलने वाली सुरक्षा कुछ हद तक कम हो जाएगी.

अहम जानकारी: अगर आपने बेहतर सुरक्षा प्रोग्राम के लिए साइन अप किया है, तो Android के रूट किए गए वर्शन का इस्तेमाल करने से 'बेहतर सुरक्षा' की सुरक्षा सुविधाएं कमज़ोर हो सकती हैं.

रूट किए हुए वर्शन के जोखिम

छूटे हुए सुरक्षा अपडेट

अपने आप होने वाले सुरक्षा अपडेट Android डिवाइस को सुरक्षित रखते हैं. Android के बदले गए वर्शन में Google से अपने आप होने वाले सुरक्षा अपडेट नहीं मिलते हैं, इस वजह से, आपके डिवाइस और डेटा पर हैकर से हमले का खतरा हो जाता है.

नुक्सान पहुंचाने वाले ऐप्लिकेशन

Android के रूट किए हुए वर्शन वाले डिवाइस पर ऐसे ऐप्लिकेशन डाउनलोड किए जा सकते हैं:

  • जिन्हें Google की मंज़ूरी नहीं मिली है
  • जिन्हें आपके डिवाइस के डेटा का पूरा एक्सेस होता है

जिन ऐप्लिकेशन को मंज़ूर नहीं किया गया है, उनमें नुक्सान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर हो सकते हैं. इन्हें संवेदनशील डेटा की चोरी करने या आपके डिवाइस को नुक्सान पहुंचाने के मकसद से बनाया जाता है.

आपके डिवाइस में Google की कोई पहले से मौजूद सुरक्षा नहीं मिलती

Android में ऐसी सुरक्षा सुविधाएं हैं जो नुक्सान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर, फ़िशिंग, और जोखिम की संभावनाओं से आपके डिवाइस की सुरक्षा करती हैं. Android को रूट करने के बाद, Google की ये सुरक्षा सुविधाएं ठीक से काम नहीं करती हैं.

अपने डिवाइस और डेटा की सुरक्षा करना

अगर आप Android के बदले हुए वर्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐसे कई तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने डिवाइस और डेटा की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं.

मूल Android ऑपरेटिंग सिस्टम को फिर से इंस्टॉल करना

जो सुरक्षा सुविधाएं Google ने दी हैं, उन्हें फिर से चालू करने के लिए, अपने डिवाइस पर मूल Android ऑपरेटिंग सिस्टम को फिर से इंस्टॉल करें.

नोट: आपने Android के बदले हुए वर्शन को कैसे इंस्टॉल किया था—इस आधार पर मूल Android ऑपरेटिंग सिस्टम को फिर से इंस्टॉल करने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं.

ज़रूरी खातों और संवेदनशील जानकारी के लिए किसी दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करना

अगर आप अपने डिवाइस पर Android के बदले गए वर्शन का इस्तेमाल जारी रखना रहना चाहते हैं, तो कृपया संवेदनशील डेटा वाले सभी खातों, ऐप्लिकेशन या फ़ाइलों को हटाने के बारे में गौर करें. इसके बाद, आप इन ज़रूरी खातों और संवेदनशील डेटा को किसी ऐसे डिवाइस पर ले जा सकते हैं, जिस पर इस्तेमाल किया जाने वाला Android वर्शन रूट किया हुआ वर्शन नहीं है.

अहम जानकारी: अगर आपके खाते को बेहतर सुरक्षा प्रोग्राम के लिए रजिस्टर किया गया है, तो Android के बदले गए वर्शन वाले डिवाइस पर उसे न इस्तेमाल करें. Android के रूट किए हुए वर्शन, 'बेहतर सुरक्षा' की बेहतर की गई सुरक्षा सुविधाओं को कमज़ोर कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7802352387074031824
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false