दिव्यांगों के लिए Google सहायता टीम से संपर्क करना

Google के प्रॉडक्ट में, दिव्यांग समुदाय के उपयोगकर्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखा गया है. इसलिए, दिव्यांग लोगों की मदद के लिए बनाई गई सहायता टीम की सेवा उन्हें उपलब्ध कराई गई है. इसमें सुलभता सुविधाएं, सुविधाओं के काम करने के तरीके, और सहायक टेक्नोलॉजी शामिल है.

किसी विशेषज्ञ से संपर्क करना

किसी विशेषज्ञ से संपर्क करने के लिए, सहायता का कोई विकल्प चुनें और उससे जुड़े लिंक पर जाएं. अगर कोई चैनल 'उपलब्ध नहीं है' के तौर पर सूची में शामिल है, तो घंटे और भाषाओं की सूची देखकर पता लगाएं कि यह सुविधा कब उपलब्ध होगी.

फ़ोन करना

फ़िलहाल, चैनल उपलब्ध नहीं है. नीचे दी गई कामकाजी घंटों और भाषाओं की जानकारी को रेफ़र करें.

चैट करना

फ़िलहाल, चैनल उपलब्ध नहीं है. नीचे दी गई कामकाजी घंटों और भाषाओं की जानकारी को रेफ़र करें.

ईमेल करना

Be My Eyes

फ़िलहाल, चैनल उपलब्ध नहीं है. नीचे दी गई कामकाजी घंटों और भाषाओं की जानकारी को रेफ़र करें.

अमेरिका की सांकेतिक भाषा (एएसएल)

दिव्यांग लोगों की मदद के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम के लिए घंटे और भाषाएं

सहायता के सभी विकल्प सोमवार से शुक्रवार तक मौजूद हैं.

फ़ोन, चैट, और Be My Eyes

इंग्लिश:

पैसिफ़िक समय के मुताबिक सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक, जीएमटी के मुताबिक सुबह 11 बजे से रात 2 बजे तक

ईमेल करना

इंग्लिश, फ़्रेंच, स्पैनिश, जर्मन, इटैलियन, और पॉर्चुगीज़:

पैसिफ़िक समय के मुताबिक सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक, जीएमटी के मुताबिक सुबह 11 बजे से रात 2 बजे तक

अमेरिका की सांकेतिक भाषा (एएसएल)

पैसिफ़िक समय के मुताबिक सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक

संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2961214741870889955
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5091529
false
false