वीडियो और ऑडियो के अपने अनुभव को बेहतर बनाएं

अपने वीडियो और ऑडियो की सेटिंग बदलें, ताकि दूसरे लोग आपको बेहतर तरीके से देख और सुन सकें.

सलाह: मीटिंग में शामिल होने से पहले, यह देखा जा सकता है कि आपके कौनसे सहायक डिवाइस (जैसे, कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, वेबकैम वगैरह) इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हैं और डिवाइस से कनेक्ट हैं. Google Meet में वीडियो और ऑडियो की सेटिंग देखने का तरीका जानें.

अपने कंप्यूटर पर दूसरा कैमरा इस्तेमाल करना या वीडियो क्वालिटी बदलना

हो सकता है कि आप इन वजहों से वीडियो की क्वालिटी घटाना चाहें:

  • वीडियो और ऑडियो देर से
  • खराब इंटरनेट
  • कम बैटरी
  • सीमित डेटा उपलब्ध
  • क्वालिटी से जुड़ी दूसरी समस्याएं

कैमरे या वीडियो का रिज़ॉल्यूशन बदलना

  1. किसी वेब ब्राउज़र में, meet.google.com/ खोलें.
  2. सेटिंग सेटिंग उसके बाद वीडियो पर क्लिक करें.
  3. वह सेटिंग चुनें जिसे बदलना है:
    • कैमरा—अपना कैमरा डिवाइस चुनें. अगर आपका कैमरा चालू है, तो वीडियो की दाईं ओर, आपको अपना वीडियो फ़ीड दिखेगा.
    • रिज़ॉल्यूशन भेजें—आपके डिवाइस की इमेज क्वालिटी, जो दूसरे लोगों को दिखती है.
    • रिज़ॉल्यूशन पाएं—मीटिंग में हिस्सा लेने वाले दूसरे लोगों की इमेज क्वालिटी, जो आपको दिखती है.
  4. हो गया पर क्लिक करें.
रिज़ॉल्यूशन सेटिंग के विकल्पों के बारे में जानकारी

वीडियो भेजने का रिज़ॉल्यूशन (ज़्यादा से ज़्यादा)

  • फ़ुल हाई डेफ़िनिशन (1080 पिक्सल) यह विकल्प सिर्फ़ उन कंप्यूटर पर उपलब्ध होता है जिनमें 1080 पिक्सल का कैमरा और ज़रूरत के मुताबिक कंप्यूटिंग पावर होती है. यह सबसे ज़्यादा डेटा इस्तेमाल करता है, लेकिन आपका कैमरा बेहतरीन क्वालिटी की इमेज भेजता है.
  • हाई डेफ़िनिशन (720 पिक्सल)— यह ज़्यादा डेटा इस्तेमाल करता है, लेकिन आपका कैमरा अच्छी क्वालिटी की इमेज भेजता है.
  • स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन (360 पिक्सल)—यह कम डेटा इस्तेमाल करता है, लेकिन आपका कैमरा खराब क्वालिटी की इमेज भेजता है.

वीडियो पाने का रिज़ॉल्यूशन (ज़्यादा से ज़्यादा)

  • फ़ुल हाई डेफ़िनिशन (1080 पिक्सल)— यह सबसे ज़्यादा डेटा इस्तेमाल करता है, लेकिन आपको बेहतरीन क्वालिटी की इमेज मिलती है.
  • हाई डेफ़िनिशन (720 पिक्सल)— ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल करता है, लेकिन आपको अच्छी क्वालिटी की इमेज मिलती है.
  • स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन (360 पिक्सल)—(सिंगल फ़ीड) कम डेटा का इस्तेमाल करता है. डेटा बचाने के लिए, मीटिंग में शामिल दूसरे लोगों के थंबनेल बंद कर दिए जाते हैं.
  • सिर्फ़ ऑडियो— यह सबसे कम डेटा इस्तेमाल करता है. इसमें आपको कोई वीडियो नहीं दिखता.
जानें कि 1080 पिक्सल वाला वीडियो भेजने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए

अहम जानकारी: Firefox और Safari में 1080 पिक्सल वाला वीडियो नहीं चलता.

जिन लोगों के पास ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला डिवाइस है वे 1080 पिक्सल वाला वीडियो पा सकते हैं. सिर्फ़ इन वर्शन से 1080 पिक्सल वाले वीडियो भेजे जा सकते हैं:

  • Business Plus
  • Business Standard
  • Education Plus
  • Enterprise Essentials
  • Enterprise Plus
  • Enterprise Standard
  • Enterprise Starter
  • Google One के जिन सदस्यों ने 2 टीबी या उससे ज़्यादा वाला स्टोरेज प्लान लिया है
  • Google Workspace Individual
  • Teaching & Learning Upgrade

वीडियो फ़्रेमिंग की सुविधा चालू करना

वीडियो फ़्रेमिंग की सुविधा, Google Workspace के इन वर्शन में उपलब्ध है
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Enterprise Starter
  • Enterprise Essentials
  • Enterprise Standard
  • Enterprise Plus
  • Education Plus
  • Teaching and Learning Upgrade से जुड़े खाते
  • Workspace Individual
  • Google One के ऐसे सदस्य जिनके पास 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज है
जानें कि वीडियो फ़्रेमिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास क्या-क्या होना चाहिए

आपको इनकी ज़रूरत होगी:

हार्डवेयर से तेज़ी लाने की सुविधा चालू करना

Windows या Mac पर चालू करने का तरीका:

  1. Chrome विंडो में सबसे ऊपर दाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. बाईं ओर, "बेहतर सेटिंग" के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की तरफ़ तीर वाला निशान पर क्लिक करें.
  3. सिस्टम Wrench पर क्लिक करें.
  4. उपलब्ध होने पर, 'हार्डवेयर से तेज़ी लाएं' सुविधा इस्तेमाल करें को चालू करें.
  5. Chrome को रीस्टार्ट करें.

देखना कि WebGL किसके साथ काम करता है

यह देखें कि webglreport.com पर WebGL ठीक से काम करता है या नहीं. साथ ही, इस बात की भी पुष्टि करें कि “Major Performance Caveat” को “नहीं” के तौर पर मार्क किया गया हो.

अगर आपका डिवाइस ठीक से काम नहीं कर रहा है या क्रैश हो जाता है, तो हो सकता है कि आपका ब्राउज़र WebGL बंद कर दे. उन डिवाइस पर WebGL नहीं चलाया जा सकता जो उसके साथ ठीक तरह से काम नहीं करते. कुछ डिवाइसों में, ग्राफ़िक कार्ड ड्राइवर को अपडेट करने या ब्राउज़र को रीस्टार्ट करने पर, WebGL काम कर सकता है. WebGL से जुड़ी सहायता पाने के बारे में ज़्यादा जानें.

वीडियो फ़्रेमिंग और लाइटिंग के लिए अपने-आप सुझाव मिलने की सुविधा

अपने-आप सुझाव मिलने की सुविधा, ऐसे डिवाइस पर काम करती है जिसमें 2 या उससे ज़्यादा कोर हों या जिस पर हाइपर-थ्रेडिंग की सुविधा काम करती हो.

वीडियो कॉल के दौरान फ़्रेमिंग की सुविधा चालू होने पर, Meet आपके वीडियो के फ़्रेम को फिर से अडजस्ट करता है या उसे सेंटर में दिखाता है. ऐसा तब होता है, जब आप:

  • कैमरे से बहुत दूर हैं.
  • बीच में नहीं हैं. अगर आप वीडियो में बीच में नहीं हैं, तो आपके पास खुद को बीच में लाने का विकल्प भी होता है.

अगर आपके डिवाइस पर अपने-आप सुझाव देने की सुविधा काम करती है, तो:

  • Meet आपको यह सुविधा चालू करने का करने का अनुरोध करेगा.
  • अगर आपको Meet में फ़्रेमिंग की सुविधा नहीं चाहिए, तो आपके पास इस सुविधा को बंद करने का विकल्प भी होता है.

वीडियो फ़्रेमिंग की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Meet खोलें.
  2. कोई वीडियो मीटिंग चुनें.
  3. कॉल में शामिल होने से पहले या कॉल के दौरान, ज़्यादा इसके बाद विज़ुअल इफ़ेक्ट लागू करें पर क्लिक करें.
  4. दिखने का तरीका इसके बाद पर क्लिक करें और फ़्रेमिंग को चालू करें.

वीडियो को फिर से बीच में लाना

Meet सिर्फ़ शुरुआत में फ़्रेमिंग करता है, ताकि बार-बार लोगों का ध्यान न भटके. मीटिंग के दौरान अपने वीडियो को फिर से बीच में लाने के लिए:

आपका वीडियो दिखाने वाली टाइल

  1. वीडियो मीटिंग में आपको दिखाने वाली टाइल पर कर्सर घुमाएं.
  2. ज़्यादा विकल्प इसके बाद फ़्रेम को फिर से अडजस्ट करें पर क्लिक करें.

'ज़्यादा विकल्प' मेन्यू में

  1. ज़्यादा विकल्प इसके बाद विज़ुअल इफ़ेक्ट लागू करें पर क्लिक करें.
  2. दिखने का तरीका इसके बाद फ़्रेम को फिर से अडजस्ट करें पर क्लिक करें.

वीडियो की रोशनी अपने-आप कम या ज़्यादा होने की सुविधा चालू करना

अहम जानकारी: यह सेटिंग सिर्फ़ डेस्कटॉप, iPhone, और iPad पर उपलब्ध है. अगर आपके पास Gemini Enterprise, Gemini Business या Google One के एआई प्रीमियम प्लान का ऐक्सेस है या आप Workspace Labs में भरोसेमंद टेस्टर हैं, तो स्टूडियो लाइटिंग का इस्तेमाल करके देखें.

अगर वीडियो की रोशनी को अपने-आप कम या ज़्यादा होने की सुविधा चालू हो, तो वीडियो में रोशनी कम होने पर Meet इसका पता लगा सकता है. साथ ही, आपके वीडियो को बेहतर बनाने के लिए, रोशनी को अपने-आप बढ़ा सकता है. अगर आपके वीडियो में रोशनी कम है, तो Meet आपको यह सुविधा चालू करने के लिए कहेगा. इसके लिए, आपके डिवाइस पर अपने-आप सुझाव मिलने की सुविधा चालू होनी चाहिए. अगर आपको वीडियो की रोशनी अपने-आप कम या ज़्यादा होने की सुविधा नहीं चाहिए, तो इसे बंद करें. ऐसा करने पर, Meet आपके वीडियो की रोशनी अपने-आप घटा या बढ़ा नहीं पाएगा.

रीयल टाइम वीडियो को बेहतर ढंग से चलाने में डिवाइसों की मदद करने के लिए, क्लाउड पर बैकग्राउंड की रोशनी को कम या ज़्यादा किया जा सकता है. यह सुविधा, बैटरी बचाती है और इससे प्रोसेसर पर कम लोड पड़ता है. साथ ही, इससे वीडियो मीटिंग की क्वालिटी भी बेहतर होती है.

जानें कि कंप्यूटर पर विज़ुअल इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास क्या-क्या होना चाहिए

हार्डवेयर से तेज़ी लाने की सुविधा चालू करना 

Windows या Mac पर हार्डवेयर से तेज़ी लाने की सुविधा चालू करना: 

  1. Chrome विंडो में सबसे ऊपर दाईं ओर, मेन्यू ज़्यादा इसके बाद पर क्लिक करें सेटिंग पर क्लिक करें. 
  2. बाईं ओर, "बेहतर सेटिंग" के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की तरफ़ तीर वाला निशान पर क्लिक करें.
  3. सिस्टम Wrench पर क्लिक करें.
  4. उपलब्ध होने पर 'हार्डवेयर से तेज़ी लाएं' सुविधा का इस्तेमाल करें को चालू करें.
  5. Chrome को रीस्टार्ट करें.

देखें कि WebGL किसके साथ काम करता है

webglreport.com पर जांचें कि आपके ब्राउज़र के साथ WebGL ठीक से काम करता है या नहीं. साथ ही, इस बात की भी पुष्टि करें कि “Major Performance Caveat” के आगे “No” लिखा हो. अगर आपका डिवाइस ठीक से काम नहीं करता है या बंद हो जाता है, तो हो सकता है कि आपका ब्राउज़र WebGL को बंद कर दे. उन डिवाइस पर WebGL नहीं चलाया जा सकता जो उसके साथ ठीक तरह से काम नहीं करते. कुछ डिवाइसों में, ग्राफ़िक कार्ड ड्राइवर को अपडेट करने या ब्राउज़र को रीस्टार्ट करने पर, WebGL काम कर सकता है. WebGL से जुड़ी सहायता पाने के बारे में ज़्यादा जानें

Meet, डिवाइस या क्लाउड-आधारित प्रोसेसर में से किसी एक का इस्तेमाल करता है

Meet, अपने-आप यह तय करता है कि इफ़ेक्ट को क्लाउड पर प्रोसेस करना है या डिवाइस पर. इन डिवाइसों पर Meet, इफ़ेक्ट को प्रोसेस करने के लिए क्लाउड को प्राथमिकता देता है:

  • जिन डिवाइसों में 4 या उससे कम कोर वाले (8 से कम लॉजिकल कोर) सीपीयू होते हैं
  • जो डिवाइस वर्चुअल डेस्कटॉप इन्फ़्रास्ट्रक्चर (वीडीआई) का इस्तेमाल करते हैं

ध्यान दें: अगर आपने वीडीआई का इस्तेमाल किया है, लेकिन कोई जीपीयू उपलब्ध नहीं है, तो क्लाउड-आधारित इफ़ेक्ट प्रोसेसिंग की सुविधा इस्तेमाल की जाती है. इसकी वजह से, इफ़ेक्ट की प्रोसेसिंग के लिए सीमित सुविधाएं मिलती हैं. मीटिंग के लिए अपने नेटवर्क को तैयार करने का तरीका जानें.

वीडियो फ़्रेमिंग और लाइटिंग के लिए अपने-आप सुझाव मिलने की सुविधा

अपने-आप सुझाव मिलने की सुविधा, ऐसे डिवाइस पर काम करती है जिसमें दो या उससे ज़्यादा कोर हों या जिस पर हाइपर-थ्रेडिंग की सुविधा काम करती हो. 

जानें कि विज़ुअल इफ़ेक्ट को क्लाउड पर प्रोसेस करने के लिए, आपके पास क्या-क्या होना चाहिए

Meet, अपने-आप यह तय करता है कि इफ़ेक्ट को क्लाउड पर प्रोसेस करना है या डिवाइस पर. इन डिवाइसों पर Meet, इफ़ेक्ट को प्रोसेस करने के लिए क्लाउड को प्राथमिकता देता है:

  • जिन डिवाइसों में 4 या उससे कम कोर वाले (8 से कम लॉजिकल कोर) सीपीयू होते हैं
  • जो डिवाइस वर्चुअल डेस्कटॉप इन्फ़्रास्ट्रक्चर (वीडीआई) का इस्तेमाल करते हैं

यह सुविधा फ़िलहाल Windows, ChromeOS, और Linux का इस्तेमाल करने वाले उन डिवाइसों के लिए उपलब्ध है, जो डिवाइस पर प्रोसेसिंग से जुड़ी शर्तों का पालन करते हैं.

फ़िलहाल, इन इफ़ेक्ट को क्लाउड पर प्रोसेस नहीं किया जा सकता:

अहम जानकारी: क्लाउड पर विज़ुअल इफ़ेक्ट को प्रोसेस करने की सुविधा, Google Workspace Business Standard, Business Plus, Enterprise Standard, Enterprise Plus, और Workspace Individual के उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है जो इन इलाकों से हैं:

  • मध्य एशिया
  • यूरोप
  • उत्तरी अफ़्रीका
  • उत्तरी अमेरिका
  • दक्षिण-पूर्व एशिया

अन्य इलाकों के लिए भी यह सुविधा जोड़ी जा रही है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com खोलें.
  2. वीडियो मीटिंग में शामिल हों.
  3. मीटिंग में शामिल होने से पहले या मीटिंग के दौरान, ज़्यादा  इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर, वीडियो उसके बाद वीडियो की रोशनी कम या ज़्यादा करें  पर क्लिक करें. 

रोशनी कम या ज़्यादा करने की सुविधा इस्तेमाल करने पर, आपके डिवाइस की रफ़्तार धीमी हो सकती है. अगर आपको अपने कंप्यूटर पर अन्य ऐप्लिकेशन को ज़्यादा तेज़ी से चलाना है, तो आपको इस सुविधा को बंद करना होगा.

अपने लुक को बेहतर बनाने की सुविधा चालू करना

मीटिंग से पहले या मीटिंग के दौरान, अपने लुक को थोड़ा बेहतर बनाया जा सकता है. इनमें से कोई भी विकल्प चुना जा सकता है:

  • हल्का-फुल्का बदलाव करना: स्किन को बेहतर दिखाना, आंखों के नीचे के काले घेरों को हल्का करना, और आंखों के सफ़ेद हिस्से को हल्का सफ़ेद करना.
  • शानदार लुक देना: स्किन को बेहतर दिखाना, आंखों के नीचे के काले घेरों को हल्का करना, और आंखों के सफ़ेद हिस्से को ज़्यादा चमकाना.
  1. मीटिंग में शामिल होने से पहले, वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा दिखाने वाली विंडो में सबसे नीचे, विज़ुअल इफ़ेक्ट लागू करें पर क्लिक करें.
    • मीटिंग के दौरान, वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा दिखाने वाली विंडो पर कर्सर घुमाएं. सबसे ऊपर, विज़ुअल इफ़ेक्ट लागू करें पर क्लिक करें.
  2. दिखने का तरीका उसके बाद 'लुक को बेहतर करने की सुविधा चालू करें' पर क्लिक करें
  3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कोई विकल्प चुनें:
    • हल्का-फुल्का बदलाव करें
    • शानदार लुक दें
जानें कि किन वर्शन में अपने लुक को बेहतर करने की सुविधा काम करती है
  • Google One
  • Google Workspace individual
  • Enterprise Essentials
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Enterprise Starter
  • Enterprise Standard
  • Enterprise / ESKU (लेगसी)
  • Enterprise Plus
  • G Suite ESKU
  • Teaching & Learning Upgrade
  • Education Plus
जानें कि कंप्यूटर पर विज़ुअल इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास क्या-क्या होना चाहिए

हार्डवेयर से तेज़ी लाने की सुविधा चालू करना 

Windows या Mac पर हार्डवेयर से तेज़ी लाने की सुविधा चालू करना: 

  1. Chrome विंडो में सबसे ऊपर दाईं ओर, मेन्यू ज़्यादा इसके बाद पर क्लिक करें सेटिंग पर क्लिक करें. 
  2. बाईं ओर, "बेहतर सेटिंग" के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की तरफ़ तीर वाला निशान पर क्लिक करें.
  3. सिस्टम Wrench पर क्लिक करें.
  4. उपलब्ध होने पर 'हार्डवेयर से तेज़ी लाएं' सुविधा का इस्तेमाल करें को चालू करें.
  5. Chrome को रीस्टार्ट करें.

देखें कि WebGL किसके साथ काम करता है

webglreport.com पर जांचें कि आपके ब्राउज़र के साथ WebGL ठीक से काम करता है या नहीं. साथ ही, इस बात की भी पुष्टि करें कि “Major Performance Caveat” के आगे “No” लिखा हो. अगर आपका डिवाइस ठीक से काम नहीं करता है या बंद हो जाता है, तो हो सकता है कि आपका ब्राउज़र WebGL को बंद कर दे. उन डिवाइस पर WebGL नहीं चलाया जा सकता जो उसके साथ ठीक तरह से काम नहीं करते. कुछ डिवाइसों में, ग्राफ़िक कार्ड ड्राइवर को अपडेट करने या ब्राउज़र को रीस्टार्ट करने पर, WebGL काम कर सकता है. WebGL से जुड़ी सहायता पाने के बारे में ज़्यादा जानें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13603180819782327454
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false